जोधपुर : कोरोना डर के बीच संवेदनाओं की हो रही मौत, नहीं मिला अज्ञात शव को अस्पताल ले जाने वाला

By: Ankur Thu, 13 May 2021 7:05:43

जोधपुर : कोरोना डर के बीच संवेदनाओं की हो रही मौत, नहीं मिला अज्ञात शव को अस्पताल ले जाने वाला

कोरोना का कहर लगातार जारी हैं जो बेपरवाह होते हुए लोगों की सेहत से तो खिलवाड़ कर ही रहा हैं लेकिन साथ ही में संवेदनाओं की भी हत्या होती जा रही हैं। इसका एक नजारा गुरुवार को देखने को मिला पाली रोड पर लूणी तहसील क्षेत्र में निंबली टोल नाका के निकट जहां सुबह एक अज्ञात शव दिखाई दिया लेकिन किसी ने भी उसके पास जाकर छूने की हिम्मत नहीं दिखाई और शव को कोई भी अस्पताल ले जाने वाला नहीं मिला। अस्पताल पहुंचाना तो दूर उसके नजदीक तक जाने को तैयार नहीं हुआ। आखिरकार पुलिस ने व्यवस्था कर शव का अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शव की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी तक पहुंचाने के लिए वाहन की तलाश की, लेकिन कोई वाहन चालक शव ले जाने को तैयार नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने दूसरे स्थान से एक वाहन की व्यवस्था की और शव को अस्पताल की मोर्चरी तक पहुंचाया।

लूणी थाने के एएसआई राणाराम ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि निंबली टोल नाका के पास में एक होटल के सामने व्यक्ति का शव पड़ा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि मरने वाला शख्स उसी क्षेत्र में गत 10-15 वर्षों से रह रहा था। होटलों पर काम करता था और होटल वाले कुछ खाने को दे देते थे। उसकी वास्तविक पहचान नहीं हो गई है। शरीर से भी हष्ट पुष्ट है। एएसआई राणाराम ने बताया कि शव को अब वहां से हटाकर एमडीएमएच की मोर्चरी में भिजवाया गया है।

ये भी पढ़े :

# दौसा : कलेक्टर-एसपी ने लोगों से की अपील, ईद व आखातीज पर टालें बड़े समारोह, घर पर रहें सुरक्षित

# उदयपुर : बेरहम पति ने क्रिकेट बेट से सिर फोड़कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

# बीकानेर : लगातार गिर रहा संक्रमितो का आंकड़ा, सुबह की रिपोर्ट में सामने आए 453 मामले

# अलवर में लगातार 7वें दिन बारिश से गिरा तापमान, आमजन को मिली गर्मी से राहत

# अजमेर : कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर, ऑक्सीजन बैंक की हुई शुरुआत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com